‘बिग बॉस 14’ में एक्स ब्वॉयफ्रेंड का शॉर्ट्स लेकर क्यों गई थीं निक्की तंबोली? सामने आई खास वजह
,नई दिल्ली
निक्की तंबोली रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। शो में निक्की ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था जब वह एक्स ब्वॉयफ्रेंड के शॉर्ट्स के लिए लड़ती दिखी थीं। अब इस पर निक्की का कहना है कि उन्होंने ऐसा पब्लिक स्टंट के लिए नहीं किया था। निक्की ने बताया कि वह उस दिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को बहुत मिस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने उसका शॉर्ट्स पहना था।
SpotboyE के साथ इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने कहा, ”यह मुझे खुद को हाइलाइट करने की रणनीति नहीं थी। मैं रियल में उसे मिस कर रही थी। जब मैं बिग बॉस के घर जा रही थी तो मैं जानती थी कि मैं उन लोगों को बहुत मिस करूंगी जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं। इसलिए मैंने पिता के कपड़े और साथ में एक्स ब्वॉयफ्रेंड शॉर्ट्स ले गई थी।”
निक्की तंबोली ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ”हमारा बहुत पहले ब्रेकअप हो गया था और मैंने काफी समय से उसे नहीं देखा था। हालांकि, बिग बॉस में जाने से पहले मैं पिता की साथ रह रही थी तो उनको इतना जल्दी मिस नहीं किया, लेकिन जब मैंने बिग बॉस में कई लोगों को देखा तो उस दिन मुझे एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद आ गई। फिर मैंने सोचा कि चलो उसके कपड़े पहन लेती हूं, लेकिन वह तो वर्ल्ड फेमस हो गया।”
सलमान खान ने शेयर की ‘मेगा सेल्फी’, एक साथ नजर आए गोविंदा, बॉबी देओल समेत कई स्टार्स
बताते चलें कि निक्की पिछले साल बिग बॉस 14 से बाहर हो गई थीं, लेकिन फैन्स की डिमांड पर उन्हें फिर से शो में लाया गया। निक्की तंबोली शो के फिनाले में सेकंड रनर-अप बन गई थीं हालांकि, बिग बॉस के विनर का ताज रुबीना दिलैक को पहनाया गया था।