मनोरंजन

ऋचा चड्ढा ने तेल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज, कार की टंकी फुल करवाने के बाद कहा- लुट गए

नई दिल्ली

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी परेशान हैं। पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में एक्ट्रेस ऋचा चृड्ढा ने तेल की आसमान छूती कीमतों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अयपनी कार की टंकी फुल करवाने के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म के दर्द भरे गाने का वीडियो शेयर किया है।

ऋचा चड्ढा ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम का वीडियो सॉन्ग ‘लुट गए’ को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी मैंने तेल से टंकी फुल करवाई है। #लुट गए।’ ऋचा चड्ढा के इस पोस्ट पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने माधुरी दीक्षित का मीम शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”हाय मैं लुट गई।” यूजर ने कैप्शन में लिखा, ”मुल्क के विकास में आपके टैक्स का योगदान हमेशा याद रहेगा।” दूसरे यूजर ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह का मीम शेयर करते हुए लिखा, ”नजरों से कह दो, साइकिल में हवा भरने का मौसम आ गया।”

 

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार ऋचा चड्ढा फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रकियाएं मिली थीं। इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद हुआ था। ऐसे में ऋचा चड्ढा को माफी तक मांगनी पड़ गई थी। दरअसल,  फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें उनके हाथ में झाड़ू दिखाई गई थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने कहा था कि यह दलितों को लेकर स्टीरियोटाइप सोच का परिणाम है। यही नहीं कई लोगों ने फिल्ममेकर की इस बात के लिए भी निंदा की थी, इस रोल के लिए किसी दलित महिला को क्यों नहीं चुना गया।

 

फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच ऋचा चड्ढा ने बयान जारी कर कहा था, ‘यह फिल्म मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है। हम सभी ने इससे सीखा है। प्रमोशन भी इस मामले में अलग नहीं है। फिल्म का जो पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। उसकी आलोचना की गई थी। अब भी की जा रही है। पोस्टर में जो मेरी एक तस्वीर है, वह फिल्म के ही एक सीन का हिस्सा है, जिसमें मेरे हाथ में झाड़ू है। इसे बहुत से लोगों ने दलितों को लेकर स्टीरियोटाइप सोच समझा है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘एक एक्टर के तौर पर मुझे प्रमोशन का मैटीरियल पोस्टिंग के लिए मिलता है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि प्रमोशन मैटिरियल को तैयार करने में मेरा कोई हाथ नहीं होता है।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close