खेल

INDvENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं, वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। टॉस से कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह पहला टेस्ट मैच है।

02:06 PM: टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

02:03 PM: इंग्लैंड का प्लेइंग XI: डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

 

02:01 PM: इंग्लैंड ने टॉस जीता और कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हैं। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। 

01:37 PM:

01:30 PM: यह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का 100वां टेस्ट मैच है। 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close