Breaking News

नोटबंदी को हुए 6 साल, कांग्रेस ने सरकार से की ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग

नोटबंदी (demonetisation) को 8 नवंबर, 2022 यानी आज 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है सरकार के इस कदम के बाद चलन में नकदी 72 प्रतिशत बढ़ गई। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी रूपी इस भयावह विफलता को स्वीकार करना चाहिए।

गौरव वल्लभ ने मंगलवार को कहा, 8 नवंबर 2016 का दिन सबको याद होगा। आज भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के फैसले की छठी बरसी है। नोटबंदी के 50 दिन के बाद आज तक सरकार ने नोटबंदी का नाम तक नहीं लिया है। उन्होंने दावा किया, हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड लूट 8 नवबंर 2016 को नोटबंदी के माध्यम से सरकार ने की।

 

कांग्रेस नेता ने कहा, पिछले 6 साल में अर्थव्यवस्था में जो कैश-इन-सर्कुलेशन (चलन में नकदी) है, वो 72 प्रतिशत बढ़ा है। 2016 में अर्थव्यवस्था में चलन में नकदी 17.97 लाख करोड़ रुपये थी, जो आज 30.88 लाख करोड़ रूपये हो चुकी है। नोटबंदी पर सरकार के दावे धराशायी हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि कालाधन कम नहीं हुआ, स्विस बैंक में भारतीयों का धन 14 साल के उच्चतम स्तर पर है। नकली नोट भी कम नहीं हुए, रिजर्व बैंक की 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार 500 रूपये के नकली नोटों में 102 प्रतिशत की बढ़त, 2000 के नकली नोटों में 55 प्रतिशत की बढ़त हो गई है।

8 नवबंर 2016 की शाम PM मोदी ने किया था ऐलान

साल 2016 नवबंर, 8 की शाम अचानक पीएम मोदी ने नेशनल टीवी पर ऐलान किया था कि 500 रुपये और एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए हैं। सरकार के इस फैसले से देश में काफी उथल-पुथल मची थी। जिसके बाद 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट चलन में आये थे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close