घर के आंगन में कपड़े समेटने गई युवती, अपहरण कर हुआ सामूहिक दुष्कर्म
एक युवती घर के आंगन में सूख रहे कपड़े उतारने के लिए बाहर निकली तो पहले से ही घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. सुबह एक पोखर के पास अचेत अवस्था में वह पड़ी मिली. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. शर्मसार कर देने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है
मुज़फ़्फ़रपुर के कांटी थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक रेप की घटना सामने आई है. मंगलवार की रात करीब 10 बजे से ही युवती गायब थी. बुधवार की सुबह वह एक पोखर के पास अचेत अवस्था में मिली जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपित को पकड़ लिया गया है. मामले की तफ्तीश में कांटी व महिला थाना की पुलिस जुटी हुई है.
मौके पर पहुंचे एएसआई हरीबल्लभ कुमार ने बताया कि रेप की घटना हुई है और दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अब परिजनों का बयान लिया जा रहा है. उसके बाद केस दर्ज होगा.
पीड़िता की मां ने बताया कि रात करीब दस बजे वह घर के आंगन में सूख रहे कपड़े उतारकर रूम में लाने के लिए निकली. उसी दौरान घर के दरवाजे पर से मुंह दबाकर उसे लेकर कुछ लोग भाग गए. जब उसके पिताजी आए तो बेटी हम लोगों को नहीं दिखी. तब जाकर घर के बाहर खोजबीन शुरू की लेकिन वो नहीं मिली. अंत में आसपास के लोग चले गए लेकिन मैं ढूंढती रही. सुबह पांच बजे पोखर के पास हमको मिली, तब पुलिस को सूचना दी गई. मेरे बेटी के साथ गलत काम किया गया है.