कोटा में नीट की तैयारी कर रही नाबालिग कोचिंग छात्रा से रेप, मेस और हॉस्टल संचालक गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए खाना लाने वाले लड़के और एक छात्रावास के मालिक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) की तैयारी कर रही 15 वर्षीय छात्रा के साथ बार-बार बलात्कार और उसे धमकाने मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार…
नेशनल डेस्क
राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए खाना लाने वाले लड़के और एक छात्रावास के मालिक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) की तैयारी कर रही 15 वर्षीय छात्रा के साथ बार-बार बलात्कार और उसे धमकाने मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि लड़की बिहार की रहने वाली है और अपनी बहन के साथ यहां छात्रावास में रह रही थी।
छात्रा ने मंगलवार को अपनी शिकायत में बताया कि खाना लाने वाले लड़के ने बार-बार उसका बलात्कार किया जबकि छात्रावास के मालिक से इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़का खाना देने के लिए उसके कमरे में आता था और दोनों में परिचय हो गया था। जान-पहचान का फायदा उठाकर फरवरी में लड़के ने उसे शराब पीने का लालच दिया और जब वह नशे में हो गई तो उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस घटना की वीडियो बना ली थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद लड़के ने ब्लैकमेल कर छह से सात बार उसका बलात्कार किया। जब पीड़िता मदद के लिए हॉस्टल मालिक के पास पहुंची, तो उसने पहले उसे टिफिन पहुंचाने वाले लड़के से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की। जब उसने इनकार कर दिया, तो हॉस्टल के मालिक ने पीड़िता को चेतावनी दी कि उसके किसी भी कदम से उसके घरवालों के सामने मामला खुल जाएगा और उनकी ‘‘बदनामी” हो जाएगी। पुलिस ने लड़के और मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।