MI vs GT: हम उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे… 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी के लिए बोले मुंबई के कोच
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली. मुंबई के लिए ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वह इस मुकाबले में शून्य पर ही आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया.
नई दिल्ली.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कमाल कर दिया और गुजरात यह मैच जीत गया. मुंबई के लिए ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वह इस मुकाबले में शून्य पर ही आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया.
कायरन पोलार्ड ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा,” मुझे ईशान किशन पर हो रही कंट्रोवर्सी समझ नहीं आ रही. सभी खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है. जितना लोग सोचते हैं ये उतना आसान नहीं है. उसने आज स्कोर नहीं किया. लेकिन ये लंबा टूर्नामेंट है. उसे काफी अनुभव है. हम उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं. वह अच्छे से प्रैक्टिस भी कर रहा है. हमें उम्मीद है कि अगले दो मैचों में आप उनसे बड़े परफॉर्मेंस देख सकते हैं.”
ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से बीच मे ही रिलीज कर दिया गया था. तब बीसीसीआई ने ब्रेक का हवाला दिया था. इसके बाद ईशान को दुबई में पार्टी में देखा गया. जब इस खिलाड़ी से उम्मीद की जा रही थी कि वह झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में मैच खेलेंगे. ईशान किशन अब बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. उन्हें हाल में आई लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.