मनोरंजन

‘निगेटिव कैरेक्टर है तो भयानक…’, 90s के विलेन ने बताया, खलनायक के किरदारों को लेकर कैसी है बॉलीवुड की सोच

डायरेक्टर और एक्टर अनंत महादेवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यस पापा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. ‘यस पापा’ के प्रमोशन के दौरान अनंत महादेवन ने बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जा रहे खलनायक के किरदारों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली.

एक्टर-फिल्ममेकर अनंत महादेवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यस पापा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें वह गीतिका त्यागी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इन दिनों अनंत महादेवन अपनी इस मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जा रहे विलन के किरदारों को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे खलनायकों को स्टीरियोटाइप कर दिया गया है.

डीएनए के साथ बातचीत में अनंत महादेवन ने कहा, ‘मैं हमेशा से समझता हूं कि अच्छाई और बुराई इन्हेरंट हैं. ये चेहरे पर कभी नही दिखती है. कुछ लोग बहुत ही बदसूरत लगते हैं, लेकिन वो असल में खूबसूरत होते हैं और कुछ लोग बहुत ही हैंडसम लगते हैं, लेकिन वे दुनिया के सबसे बुरे इंसान भी हो सकते हैं. हमारी फिल्मों में एक स्टीरियोटाइप हो चुका है कि एक निगेटिव किरदार है, तो भयानक ही लगना चाहिए. अगर अच्छा कैरेक्टर है, तो हैंडसम लगना चाहिए.’

कैसे निभाया ‘खिलाड़ी’ में विलेन का किरदार
अनंत महादेव ने बताया कि उन्होंने ‘खिलाड़ी’ में अपने निगेटिव किरदार को कैसे अप्रोच किया था. उन्होंने कहा, ‘जब खिलाड़ी में मुझे मौका मिला तो मैंने अब्बास-मस्तान से कहा कि मैं एक कोरा कागज हूं. आप इस पर जो चाहे पेंट कर सकते हैं. मैं आपको वो शेड दूंगा. हालांकि, वह किरदार पर्दे पर खतरनाक लग रहा था क्योंकि उस वक्त मेनस्ट्रीम सिनेमा की यही मांग थी.’

 

चर्चा में रही खिलाड़ी में अनंत महादेवन की खलनायकी
साल 1992 में अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी. इसमें अनंत महादेवन ने विलेन का किरदार निभाया था. आखिर तक किसी को पता नहीं चलता है कि फिल्म में नीलम (आयशा जुल्का) का अंकल (अनंद महादेवन) ही असली कातिल है.

असल जिंदगी में कैसे होते हैं बुरे लोग
अनंत महादेवन ने ‘यस पापा’ में अपने निगेटिव किरदार को लेकर बात की. उन्होंने बताया, ‘जब आप इस फिल्म में मेरे किरदार को सालों बाद अपनी बेटी से मिलते हुए देखेंगे तो वह ऐसा व्यवहार करता है जैसे उसने कुछ गलत नहीं किया है. असल जिंदगी में मैंने देखा है कि सबसे बुरा इंसान अपने बुरे कामों को जायज ठहराता है. उनमें अपने बुरे कामों को उचित ठहराने की क्षमता होती है. इस फिल्म में भी मैंने एक ऐसा किरदार निभाने की कोशिश की है, लेकिन असल में वह बहुत बुरा और भयानक है.’

इस दिन रिलीज होगी अनंत महादेवन की फिल्म
बता दें कि ‘यस पापा’ का निर्देशन सैफ हैदर हसन ने किया है. इसमें अनंत महादेवन और गीतिका त्यागी के अलावा दिव्या सेठ शाह, संजीव त्यागी, तेस्विनी कोल्हापुरे और नंदिता पुरी जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close