क्राइम

नाबालिग बेटी का अफेयर बाप को नहीं आया पसंद, मोबाइल पर बात करने से मना किया…नहीं मानी तो…

दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र की कोठिया पंचायत के मंगरथू गांव में पुआल की ढेर से बरामद अधजली लड़की कंचन कुमारी 15 वर्ष जली नहीं जलाई गई थी. घटना को अंजाम किसी और ने नही खुद बच्ची को जन्म देने वाले पिता ने दिया था. अपने जिगर के टुकड़े को पहले कई टुकड़ों में काटा फिर बोरे में बंद कर पुआल की ढेर में रखकर आग लगा दी थी.

दरभंगा.

नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा हत्याकांड का मामला दरभंगा पुलिस ने सुलझा लिया है. पूरे मामले पर खुद दरभंगा के सिटी SP शुभम आर्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि  छात्रा की हत्या ऑनर किलिंग का  मामला है. पिता ने पहले शव को टांगी से टुकड़े टुकड़े किया फिर गांव में ही पुआल के ढेर में रख जिंदा जला दिया. पिता ने भी खुद स्वीकार किया कि किसी लड़के स बात करती थी जिसके कारण हत्या की.

घटना के संबंध में बताते हुए मृतका के पिता श्याम दास ने बताया कि पहले कंचन की गला दबाकर हत्या की गई फिर कुल्हाड़ी से दोनों हाथ और दोनो पैरों को काट दिया गया. उसके बाद शव को एक बोरे में बंद करके पहले शव को छुपाने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे थे. तभी प्लान के तहत घर से कुछ दूर स्थित चूल्हाई महतो के खेत रखे पुआल के नीचे शव को रख कर उसमे आग लगा दिया गया.

मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य ने इसे पूरी तरीके ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए इस घटना तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. गिरफ्तार आरोपियों में मृतका के पिता श्याम दास और दादा उमेश दास और शत्रुघ्न दास शामिल हैं. इसके पास घटना में शव को काटने में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड को जब्त किया गया है.

इस घटना के मुख्य आरोपी मृतका कंचन के पिता श्याम दास ने बताया कि उनकी छह पुत्री और एक पुत्र है, जिसमें मृतका सबसे बड़ी थी. वह मोबइल से किसी हमेशा बातचीत किया करती थी जिसके लिए हमलोग उसे हमेशा समझाया करते थे, लेकिन घरवालों की बात को अनसुना कर रही थी. इसी बात से नाराज होकर इस तरह कदम उठाते हुए पहले उसे कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी फिर पैर और हाथ को काट कर अलग कर दिए और पड़ोसी खेत मे रखे पुआल के ढेर के नीचे रखकर आग लगा दी.

इस संबंध में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह मामला पूरी तरीके से ऑनर किलिंग का है. इस घटना में लड़की के पिता और दादा ने मिलकर पहले लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद शव के दोनो हाथ और पैर को काटकर अलग कर दिया. इस मामले के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close