मनोरंजन

पहले तलाक, फिर ब्रेकअप… अब सुष्मिता सेन की बेटी को डेट कर रहे हैं बिग बॉस विनर? साथ देख फैंस को हुआ शक

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने भी अब काफी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी रेने काफी एक्टिव रहती हैं और अब हाल ही में उन्हें बिग बॉस विनर के साथ देखा गया. जिसके चलते एक बार फिर रेने चर्चा में हैं. यूजर स्टारकिड को बिग बॉस विनर के साथ देखकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं.

मुंबई

पिछले महीने ही ‘बिग बॉस 17’ का विनर घोषित किया गया है. इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है. बिग बॉस 17 सीजन के दौरान से ही मुनव्वर लगातार चर्चा में हैं. शो के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. अब बुधवार रात मुनव्वर को एक पार्टी में स्टाइल में पहुंचते देखा गया. वह ऑफ-व्हाइट को-ऑर्ड सेट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह पार्टी नाइट के लिए मुनव्वर की कंपनी थी. पार्टी में मुनव्वर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन के साथ पहुंचे थे.

इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मुनव्वर और रेने एक ही कार में पार्टी में पहुंचे और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी को मुनव्वर के साथ देखकर यूजर हैरानी भरे रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस विनर और रेने के साथ ओरी भी मौजूद थे. लेकिन, यूजर मुनव्वर और रेने को साथ देखकर यूजर्स ने दोनों के साथ नजर आने पर हैरानी जाहिर की है.

आउटिंग के लिए रेने ने अपने लुक को काफी केजुअल रखा था. उन्होंने पीच स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम पहना था और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था. पार्टी में भले ही मुनव्वर और रेने एक साथ पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने पैपराज़ी के लिए एक साथ पोज नहीं दिया. कहने की जरूरत नहीं है, नेटिजन्स उन्हें एक साथ देखकर काफी हैरान हैं. एक ने कमेंट किया, ”सुष्मिता सेन की बेटी उनके साथ क्या कर रही है?” एक अन्य ने पूछा, “सुष्मिता सेन की बेटी वहां क्यों है?” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “वह रेने है? सुष्मिता सेन की बेटी?”

 

रेने ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 2021 में सुट्टाबाजी नाम की शॉर्ट फिल्म से की थी. उन्होंने सुष्मिता की वेब सीरीज ताली में महामृत्युंजय मंत्र को भी अपनी आवाज दी थी. अभिनय में कदम रखने के बारे में वोग इंडिया से बात करते हुए रेने ने कहा था, ”मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाना चाहती हूं. मैं अपनी मां की क्लोन नहीं हूं, इसलिए मैं वो नहीं बनना चाहती. हम सभी अलग-अलग व्यक्ति हैं और वह हमेशा हमें खुद बन रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.”

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close