500 रुपए के नोट पर छपेगी भगवान राम की तस्वीर… जानें क्या है सच

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जा रहा है।
नेशनल डेस्क
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जा रहा है। भारत के कई कोनों में इस दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने केंद्र कर्मचारियों के लिए भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि आरबीआई 22 जनवरी को 500 रुपए के नोटों पर भगवान राम की फोटो प्रकाशित करेगा। लोगों ने यह अफवाह भी फैलानी शुरू कर दी है कि सिर्फ भगवान राम की नहीं, राम मंदिर की फोटो भी लगेगी। सोशल मीडिया पर लगातार इस 500 रुपए के नोट की तस्वीर वायरल हो रही है, जिस्में प्रभु श्री राम की तस्वीर लगी हुई है।
राम मंदिर और भगवान राम की लगी तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है।
आरबीआई की पुष्टि
एक तरफ ये नोट वायरल हो रहा है पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है। बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है। आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है।