राजस्थान

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद राजस्थान बंद का आह्वान, स्कूलों में छुट्टी

राजस्थान में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध एवं हत्यारों का इनकाउंटर की मांग को लेकर सर्व समाज द्वारा जयपुर में धरना दिया गया है

जयपुर।

राजस्थान में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध एवं हत्यारों का इनकाउंटर की मांग को लेकर सर्व समाज द्वारा जयपुर में धरना दिया गया है और बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है।

इस हत्याकांड के बाद राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश है और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज के लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है और सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है।

धरनास्थल पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से कहा कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं जिनमें इस मामले कई जांच एनआईए से करने, आरोपियों का इनकाउंटर करने एवं श्री गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की उच्च न्यायालय के जज से जांच शामिल हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक श्री गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक हम राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने देंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close