रिंकू सिंह मुझे किसी की… टीम इंडिया के नए ‘फिनिशर’ के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, इस दिग्गज से की तुलना
रिंकू सिंह के रूप में भारत को नया फिनिशर मिलने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मौजूदा सीरीज के लगातार दूसरे टी20 मैच में रिंकू ने मैच फिनिशर का रोल अदा किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रिंकू सिंह की बैटिंग के कायल हो गए हैं.
नई दिल्ली.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 में मेजबान टीम ने मेहमानों को 191 रन पर रोककर रोमांचक जीत दर्ज की. रिंकू सिंह ने लगातार दोनों मैचों में धमाकेदार बैटिंग की. दूसरे टी20 में रिंकू ने 9 गेंदों पर नाबाद 31 रन ठोक दिए जिसके दम पर भारत ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए. रिंकू की मैच फिनिशर वाली पारी को देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी गदगद हैं. सूर्या ने रिंकू की पारी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि रिंकू मुझे किसी खास खिलाड़ी की याद दिलाते हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने तिरुवनंतपुरम टी20 मैच में 344.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस टैंलेंटेड खिलाड़ी ने पिछली 4 टी20 पारियों में लगभग 217 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. मैच के जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ लड़के मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे, वे जिम्मेदारी ले रहे हैं. मैंने टॉस से पहले उनसे कहा था कि पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहें. 3 ओवर के बाद काफी ओस थी, लड़कों से कहा कि वे अपने मजबूत पक्ष के अनुसार खेलें.’
‘रिंकू मुझे किसी खास की याद दिलाते हैं’
दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि टॉप के तीन बैटर यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 25 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन ठोके. ईशान ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ जब मैंने पिछले मैच में रिंकू को देखा तो 58 उनका धैर्य शानदार था. आज का प्रयास भी हमें उन सभी की याद दिलाता है जिन्होंने भारत के लिए पहले ऐसा किया है.’ इसके बाद मुरली कार्तिक ने सूर्या से पूछा की वह कौन हैं? इसपर SKY ने कहा कि उनके बारे में हर कोई शख्स जानता है जिन्होंने भारत के लिए कई वर्षों तक यह काम किया है. सूर्या ने इशारों इशारों में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में ऐसा कहा जिन्होंने कई वर्षों तक भारत की इस नंबर पर आकर सेवा की.
‘मैं अपनी बैटिंग को एंज्वॉय कर रहा हूं’
फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे रिंकू सिंह ने कहा कि वह अपनी बैटिंग को एंज्वॉय कर रहा हूं. रिंकू ने कहा, ‘मैं इस नंबर पर काफी बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मैं इस स्थिति में शांत रहता हूं. मैं प्रत्येक गेंद को उसकी लाइन और लेंथ के अनुसार खेलना पसंद करता हूं. मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि यह धीमी गेंद है या तेज और मैं उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देता हूं.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला जाएगा.