62 साल के Mansoor Ali Khan का ‘…बेडरूम’ बयान, भड़कीं Trisha Krishnan, ‘लियो’ डायेक्टर लोकेश बोले-‘निराशाजनक’

मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई कलाकार ऐसे भी हैं जो विलेन की भूमिका निभाते हुए असल जिंदगी में भी वैसी ही हरकतें करने लगते हैं. इस कड़ी में साउथ के एक्टर ने तृषा कृष्णन को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद से हंगामा खड़ा हो गया है. साउथ फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले मंसूर अली खान ने हाल ही साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर एक भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद से मंसूर अली खान पर सभी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. तृष्णा भी उनके बयान पर भड़क गई हैं और फिल्म ‘लियो’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी मंसूर के बयान की निंदा की है.
बीते दिनों लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म में थलापति विजय ने लीड रोल प्ले किया था और उनके अपोजिट तृषा कृष्णन थीं. फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन सरजा नेगेटिव शेड में नजर आए थे. वहीं, मंसूर अली खान ने फिल्म में ‘लियो’ यानी थलापति विजय के साथी की भूमिका निभाई थी.
क्या बोले मंसूर
साउथ सिनेमा में 62 साल के मंसूर अली खान लंबे समय से काम कर रहे हैं और उन्होंने फिल्मों में विलेन की कई भूमिकाएं निभाई हैं. वे फिल्म ‘लियो’ में भी नजर आए थे. हाल ही मंसूर ने कहा था, ‘जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ काम करने वाला हूं तो मुझे लगा कि फिल्म बैडरूम सीन होगा. मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा, जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ किया था. मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक नहीं.’

@trishtrashers/@Dir_Lokesh
तृषा ने बताया ‘घटिया आदमी’
तृषा ने मंसूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी निंदा की. तृषा का कहना था, ‘मेरे नोटिस में मिस्टर मंसूर अली खान का एक वीडियो आया है. उन्होंने मेरे बारे में बहुत ही घटिया तरीके से बातचीत की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक, घृणित और बेहद खराब मानती हूं. वे इस तरह की कामना कर सकते हैं लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने उनके साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं की. मैं अपने करियर में आगे भी कभी उनके साथ काम नहीं करूंगी. उनके जैसे लोग पूरी मानवजाति का नाम खराब करते हैं.
’लियो’ डायरेक्टर भी हुए हताश
’लियो’ फिल्म में मंसूर अली खान को अहम रोल देने वाले निर्देशक लोकेश कनगराज भी उनके इस बयान से बेहद आहत हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मिस्टर मंसूर अली खान के बयान को सुनकर बहुत हताश और नाराज हूं. हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं. किसी भी इंडस्ट्री में महिलाओं, साथी कलाकारों और कर्मचारियों के सम्मान के साथकिसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता. मैं इस व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं.’
बता दें साल 2021 में सेशन कोर्ट ने मंसूर अली खान को एक रेप केस में 7 साल की सजा सुनाई थी.