दिल्ली
चीन-पाक का रडार हो जाएगा फेल! DRDO ने तैयार किया खास पेंट, दुश्मनों को आसानी से देगा चकमा

DRDO Developed Radar Absorbing Paint: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर ने एक खास पेंट तैयार किया है. यह खास पेंट न केवल दुश्मन के राडार को चकमा देने में सक्षम है बल्कि आसानी से पकड़ में ही नहीं आएगा.
नई दिल्ली
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर ने एक खास पेंट तैयार किया है. इस पेंट की खास बात यह है कि यह न केवल दुश्मन के राडार को चकमा देगा बल्कि आसानी से पकड़ में भी नहीं आएगा. चाहे वह कोई भी दुश्मन देश क्यों ना है, पाकिस्तान और चीन के रडार से बचना तो इनके लिए बहुत आसान होगा.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इस पेंट के तैयार होने के बाद अब यह दुश्मन के घर में घुसकर हवाई हमला या फिर हवाई निगरानी करने में काफी मददगार साबित होगा. सबसे खास बात है कि यह पेंट राडार की किरणों को इस तरह से सोख लेगा कि पता ही नहीं चलेगा कि यह कौन सा एयरकार्फट है.
कथित तौर पर पेंट का इस्तेमाल DRDO के अपने विमानों और अन्य प्लेटफार्मों पर किया जाएगा. रडार एब्जॉर्बिंग पेंट के विकास के पीछे महत्व भूमिका निभाने वाले रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर नागराजन ने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित पेंट का उपयोग अब तक मिग -29 लड़ाकू जेट सहित भारतीय वायु सेना के प्लेटफार्मों पर किया गया है और परिणामों को उत्साहजनक बताया है.