सभी राज्य
चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी नौकरी : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा अहम फैसला लिया है।बता दें मंत्रिमंडल ने राज्य में जुलाई में हुए पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार से एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। बता दें, हिंसा में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी।
ममता बनर्जी ने जुलाई में की थी घोषणा
आपको बता दें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई में घोषणा की थी कि राजनीतिक झड़पों में मारे गए 19 लोगों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।राज्य सरकार पहले ही पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर चुकी है।