Breaking News

‘PM का चुनाव सुनक नहीं देश की जनता करेगी’,वैश्विक नेताओं में शीर्ष पर पीएम मोदी के होने पर कांग्रेस

हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले खेड़ा ने कहा कि आपमें से कई लोगों को कांग्रेस पार्टी से शिकायत थी कि हम देश की सड़कों पर नहीं हैं। राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। मुझे उम्मीद है कि अब वह शिकायत खत्म हो गई होगी।

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी इस तरह की रणनीतियों के पैंतरे आजमाती है तो हमें समझना चाहिए कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं में सबसे ऊपर मोदी का नाम है। कहा जा रहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को पीछे छोड़ दिया। पर उनका चुनाव सुनक से नहीं होगा बल्कि देश की जनता से होगा।

हाल ही में आया सर्वे 
गौरतलब है, हाल ही में एक सर्वे सामने आया था, जिसमें दुनिया के नेताओं के बीच वैश्विक रेटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी शीर्ष पर थे। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वोटर देश की जनता है न कि ऋषि सुनक या वहां के लोग पीएम को वोट देंगे। यह लोग ब्रिटेन की पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुकाबला क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह साफतौर पर उनके डर को दिखाता है।

लोगों की शिकायत खत्म की
हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले खेड़ा ने कहा कि आपमें से कई लोगों को कांग्रेस पार्टी से शिकायत थी कि हम देश की सड़कों पर नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि अब वह शिकायत खत्म हो गई होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। यह हमारी राजनीति करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को सही जगह पर नहीं रखा जाता था। अब उन मुद्दों को सामने लाया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वास्तविक मुद्दों पर खड़ा कर दिया है, जिनका देश सामना कर रहा है।

एंकरों के बहिष्कार पर बोले खेड़ा
इंडिया गठबंधन द्वारा टीवी समाचार के एंकरों का बहिष्कार करने पर कांग्रेस नेता कहा कि हमने प्रतिबंध, बहिष्कार या ब्लैक लिस्ट नहीं किया है। यह एक असहयोग आंदोलन है। हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।

क्या अदाणी मामले में सेबी नींद से जागेगी: कांग्रेस
कांग्रेस ने एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि मॉरीशस में अदाणी समूह से संबंधित दो निवेश कोष के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि आखिर इस मामले में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) नींद से कब जागेगी? अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अदाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमले और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रही है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close