मां को अपशब्द कहे तो रिक्शा चालक के प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल, 2 गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी सैनीपुरा निवासी पुनीत और ऋषि कॉलोनी निवासी सन्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.
सोनीपत.
सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर उसके संवेदनशील अंग में शराब की बोतल डालने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सैनीपुरा निवासी पुनीत और ऋषि कॉलोनी निवासी सन्नी है. वही, कैमरे के सामने आरोपी पुनीत का कुबूलनामा भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर फिलहाल सोनीपत निवासी ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया था कि पुनीत ने उनकी पत्नी को कहीं रखा हुआ है. उसने रंजिश के चलते उसे मामा भांजा के पास बुला लिया था. बाद में सुनसान स्थान पर ले गए थे. वहां पर मारपीट की थी. वहां से एक कमरे पर ले गए थे. जहां पर शराब पीकर मारपीट करने के बाद संवेदनशील अंग में शराब की बोतल डाल दी थी.
कैमरे के सामने आरोपी पुनीत का कुबूलनामा भी सामने आया है, जिसमें पुनीत अपना गुनाह कबूल कर रहा है और बता रहा है कि वह रिक्शा चालक को एक सुनसान जगह पर लेकर गया था और उसके बाद मारपीट कर संवेदनशील अंग में बोतल डाली थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिविल लाइन थाना पर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके साथ मारपीट कर संवेदनशील अंग में बोतल डाली गई है, जिसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी सैनीपुरा निवासी पुनीत और ऋषि कॉलोनी निवासी सन्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि व्यक्ति ने उनकी मां को कोई गलत शब्द कहे थे. जिसके बाद मारपीट की गई थी.