राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र द्वारा एलपीजी की कीमतों में कटौती को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने पूछा कि क्या रेवड़ी संस्कृति नहीं है?
एक ओर जहां इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा होने हैं, वहीं दूसरी ओर अगले साल आम चुनाव भी हैं। इस बीच, मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गरीबों के लिए सस्ते दाम में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के फैसले को मंजूरी दे दी। केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की अतिरिक्त कटौती की है। इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा की थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह कदम कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए उठाया है।
कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया पर पूछा कि पीएम जी क्या उज्ज्वला के लिए 400 रुपये की राहत देना ‘रेवरी’ संस्कृति नहीं है? उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह गरीब परिवारों के लिए है। खुशी है कि आपने उन्हें याद किया है। मुझे यकीन है कि 2024 के करीब आने पर आप उनके बारे में और सोचेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, जब विपक्षी दल ऐसी राहत देते हैं तो यह ‘रेवड़ी’ संस्कृति बन जाती है! जय हो!
चीन के दावे को लेकर सरकार पर वार
चीन द्वारा हालिया जारी किए गए अपने आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाए जाने पर भारत में नाराजगी है। इसी पर सिब्बल ने कहा कि हम पहले से ही जानते हैं कि अक्साई चिन कई सालों से चीन के अधीन है। यह कोई नई बात नहीं है। अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर चीन का दावा भी कोई नई बात नहीं है। जब प्रधानमंत्री मंत्री विपक्ष में थे, वो कहते थे कि हमें चीन को ‘लाल आंख’ दिखानी चाहिए। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक ही झूले में बैठकर बात होती है।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने खुद कहते हैं कि चीन हमसे बड़ी आर्थिक शक्ति है। इस बयान से पता चलता है कि हमारे पास बातचीत की ज्यादा क्षमता नहीं है। कई स्तरों पर बातचीत हुई है और विदेश मंत्री का कहना है कि चीनी सैनिक हटना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि उन्होंने वहां निर्माण कर लिया है और यही यथास्थिति रहेगी।
सिब्बल ने कहा कि विदेश मंत्री अक्सर बयान देते रहते हैं कि यह आपत्तिजनक है और हम इसे स्वीकार नहीं करते, जो सही बात भी है। हालांकि, बयानबाजी से समाधान नहीं निकलेगा। समाधान तब निकलेगा जब हम बड़ी आर्थिक शक्ति बनेंगे। तभी आप उनसे बराबरी के तौर पर बात कर सकते हैं।
अगले साल कौन बनेगा पीएम
अगले साल के आम चुनावों के लिए भारत गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इस समय किसी को भी इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए। फिलहाल, गठबंधन को मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
पहले थे कांग्रेस के नेता
बता दें, सिब्बल, जो यूपीए I और II के दौरान केंद्रीय मंत्री थे, ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए। बाद में, उन्होंने अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया।
दिल्ली में यह हैं दाम
फिलहाल, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है। केंद्र का आज फैसला लागू होने के बाद सिलेंडर 903 रुपये में मिलेंगे। वहीं, उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, प्रति सिलेंडर सब्सिडी जारी 200 रुपये पर विचार करने के बाद कीमत 703 रुपये होगी।