मनोरंजन

1 करोड़ या 4 लाख… मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए जिया शंकर ने दिए कितने रुपए? जानें सच्चाई और क्या है मामला

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन घर में कंटेस्टेंट्स रही जिया शंकर और मनीषा रानी (Jiya Shankar Manisha Rani Fight) के बीच नोंक-झोंक खत्म नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस लड़ाई कर रहे हैं. मनीषा के फैंस जिया शंकर पर आरोप लगाया है कि मनीषा को बदनाम करने के लिए जिया ने पैपराजी को लाखों रुपए दिए हैं. इस पर जिया ने प्रतिक्रिया दी है.

मुंबई.

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT2) का दूसरा सीजन ऑफ एयर हो चुका है. शो के विनर एल्विश यादव बन गए हैं. वह शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंटर हुए थे. शो में उन्होंने अपने वन लाइनर और ह्यूमर से लोगों को अपना दीवाना बनाया. वहीं, शो में जिया शंकर (Jiya Shankar) और अभिषेक मल्हान की केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. शो में जिया ने कई बार खुलासा किया कि उन्हें अभिषेक पसंद है. दोनों के बीच इसे लेकर क्यूट नोंक-झोंक भी देखने को मिलती थी. सोशल मीडिया पर अभिषेक और जिया की जोड़ी को ‘अभिया’ हैशटैग दिया गया.

लेकिन मनीषा रानी (Manisha Rani) के फैंस को यह हैशटैग पसंद नहीं आया. उनके फैंस ने नहीं चाहते कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की जोड़ी बने. फैंस अभिषेक-मनीषा की दोस्ती वाली केमेस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें ‘अभिषा’ हैशटैग दिया. शो खत्म होने के बाद ‘अभिषा’ के फैंस ने जिया पर मनीषा को बदनाम करने के लिए पैपराजी को पैसे देने का आरोप लगाया. अब जिया ने आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

मनीषा रानी के फैंस ने जिया शंकर पर आरोप लगाया था कि जिया ने मनीषा को बदनाम करने के लिए पैपराजी को 4 लाख रुपए दिए हैं. इस पर जिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कटाक्ष करते हुए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “दोस्तों, सच में, मनीषा के फैंस या ‘अभिषा’ के फैंस, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि क्या चल रहा है यहा? जैसे, तुम लोगों के पसंदीदा हैं, किसी और के कोई और पसंदीदा हैं.”

जिया शंकर का वीडियो-

 

मनीषा रानी ने आगे कहा, “तुम्हें ये सब करने की ज़रूरत नहीं है कि तुम लोग ऐसे सब डाल रहे हो यार चीज़ कि मैंने विरल भयानी को 4 लाख दे दिए ताकि मनीषा को बदनाम किया जा सके. 4 लाख नहीं भाई 1 करोड़ दिए थे. क्या बकवास है ये? ऐसी गलत-गलत खबर, तुम लोग फेल हो रहे हो? ढंग से चीजें पहले पता करो ना. 1 करोड़ का तुम लोगों ने 4 लाख कर दिया? इतनी मेहनत इसी लिए तो कर रही थी मैं. क्या यार मेरी पीआर कुछ काम की नहीं है.”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close