देश
मणिपुर हिंसा: ‘भाजपा सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल, बीरेन सिंह को पद से हटाएं’; माकपा की मांग

सीताराम येचुरी ने कहा, ‘मणिपुर में स्थिति चिंताजनक है क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ अविश्वास बढ़ रहा है। राज्य में बीरेन सिंह सरकार शांति लाने के बजाय सामान्य स्थिति बहाल करने में कोई स्पष्ट कदम उठाने में विफल रही है।’
अगरतला
माकपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी ने मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की शनिवार को मांग की। त्रिपुरा इकाई के महासचिव और माकपा प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा भाजपा-आरएसएस की देशभर के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, भाजपा ने माकपा नेता के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि राज्य शांति के रास्ते पर है।