क्राइम

सात बच्चों की मां को हुआ 20 साल के युवक से प्यार, सबकुछ छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित पति बोला…

भरतपुर में प्रेम प्रसंग का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सात बच्चों की मां अपने 20 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के छह बेटियां और एक बेटा है. अब महिला का पति अपने बच्चों को लेकर न्याय की आस में पुलिस के पास पहुंचा है. पढ़ें पूरा मामला.

भरतपुर.

पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सात बच्चों की मां को 20 साल के युवक से प्यार हो गया. वह उसके प्यार में इतनी अंधी हो गई कि पति और सात बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस महिला का सबसे छोटा बेटा छह माह का है. हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके पति का दोस्त ही है. अब पीड़ित पति ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.

अवैध प्रेम संबंधों का यह मामला भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में सामने आया है. पीड़ित पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति पीतम अपने सात बच्चे और पत्नी सुनीता के साथ रारह गांव में मकान किराए पर लेकर रहता है. उसके साथ उसी का एक दोस्त महेश मजदूरी करता था. पीतम का कहना है उसी दौरान उसकी पत्नी का महेश के साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चल गया. उसके बाद उसकी पत्नी उसे और बच्चों को छोड़कर महेश के साथ भाग गई.

दोनों बीते करीब दो माह से फरार हैं
दोनों करीब 2 महीने से फरार हैं. वो दोनों कहां है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसके उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए. वह अपने बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. पीतम मजदूरी का कार्य करता है. फिलहाल वह ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है. पीतम के 6 बेटियां और एक बेटा है. बेटा तो अभी केवल 6 महीने का है. लेकिन सुनीता ने उसकी भी परवाह नहीं की और प्रेमी के साथ फरार हो गई.

पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है राजस्थान में इस तरह के प्रेम प्रसंग को यह कोई पहला मामला नहीं आया है. इससे पहले भी अवैध प्रेम प्रसंगों की कई दास्तां सामने आ चुकी है. कुछ माह पहले सिरोही में दामाद सास को लेकर फरार हो गया था. वहीं बूंदी में ससुर पुत्रवधू को लेकर फरार हो गया था. बहरहाल पीतम का कहना है कि उसे न्याय दिलाया जाए. उसे उसकी बच्चों की मां वापस लाकर दी जाए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close