Breaking News

‘मोदी सरनेम’ मानहानि सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक=मेरा कर्तव्य वही रहेगा, इंडिया की रक्षा करना : राहुल गांधी

मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य है और यही रहेगा।

नई दिल्ली

‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य है और यही रहेगा।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। इंडिया की रक्षा करना।”

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी और उनकी सजा पर रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के लिए ट्रायल जज के पास कोई कारण नहीं था।

पार्टी नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी, वरिष्ठ वकील राजिंदर चीमा, हरिन रावल और वकील तरन्नुम चीमा और प्रसन्ना वकील अदालत में राहुल गांधी की ओर से पेश हुए।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close