IND vs WI 3rd ODI : भारत बनाम विंडीज तीसरा वनडे, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

भारत और वेस्टंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. जानिए इस मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में यह मुकाबला कांटे का होगा. टीम इंडिया साल 2006 से विंडीज में सीरीज नहीं हारी है वहीं मेजबान कैरेबियाई टीम लंबे अरसे से चले आ रहे वनडे सीरीज के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी. पहला वनडे हारने के बाद विंडीज ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा वनडे अपने नाम किया. इस जीत कैरेबियाई टीम के हौसले बुलंद हैं और वह सीरीज जीत की ओर नजरे गड़ाए हुए है.
भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था जबकि विंडीज ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी थी. टीम इंडिया दूसरे वनडे में पूरे 50 ओवर भी बैटिंग नहीं कर र्पा थी. चलिए जानते हैं कि भारत- वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच 01 अगस्त (मंगलवार) को खेला जाएगा.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
-
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
-
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा?भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.
-
भारत-वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs WI 3rd ODI Live Streaming) कहां देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर देख सकते हैं.