मनोरंजन

कभी करती थीं लीड रोल, अब निभा रहीं मां के किरदार, छलका एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं- वक्त बदल गया, नहीं रही…

90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस शुमार रहीं मनीषा कोइराला ने इस साल आई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में उनकी मां का किरदार निभाया. फिल्म में संजू में उन्होंने रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाया था. मनीषा ने कहा कि वक्त बदल गया है और वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नहीं रहीं.

मुंबई

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्होंने ‘डियर माया’, ‘लस्ट स्टोरी’, ‘संजू’, ‘प्रस्थानम’ जैसी फिल्मों में काम किया. संजू के लिए उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया. वह दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस और संजय दत्त की मां के किरदार में दिखी थीं. इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘शहजादा’ में भी उन्होंने कार्तिक (Kartik Aaryan) की मां का किरदार निभाया. कभी फिल्मों में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस को अब मां के किरदार मिल रहे हैं. इस पर उन्होंने थोड़ा दुख भी जताया और इसे स्वीकार भी कर रही हैं.

मनीषा कोइराला ने कहा कि लीड एक्ट्रेस कैरेक्टर रोल तक का बदलाव उनके लिए कठिन था. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ किसी फिल्म में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नहीं बनने पर उन्हें शांति भी रहने लगी है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने इस बारे में बात की. मनीषा ने कहा कि उन्होंने कार्तिक की मां का किरदार निभाया क्योंकि वह गंभीर किरदार निभाने के बाद एक कमर्शियल ड्रामा में एक्टिंग करना चाहती थीं.

मनीषा कोइराला ने दुख जताते हुए स्वीकार किया कि जब कोई जब कोई लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाता है, तो पूरी दुनिया उनके चारों ओर घूमती है, लेकिन जब कैरेक्टर रोल निभाना शुरू करते हैं तो पूरा सेटअप बदल जाता है. इससे उन्हें थोड़ा दुख हुआ और ये भी एहसास हुआ कि वक्त आगे बढ़ गया है. उनके पास पहला जितना स्टारडम नहीं है. नई एक्ट्रेसेज आ गई हैं.

मनीषा कोइराला का कहना है कि उन्हें जो भी रोल ऑफर किए जा रहे हैं, वह उसमें अपना पूरा 100 प्रतिशत योगदान दे रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें जो भी रोल ऑफर हो रहे हैं, वो उन्हें कर रही हैं क्योंकि जब किसी की उम्र बढ़ने लगती है, तो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन से दूर रहना सीख जाता है. यानी वह धीरे-धीरे खुद ही किनारे होने लगता है.

‘शहजादा’ में कृति सैनन थीं लीड एक्ट्रेस

‘शहजादा’ में कृति सैनन लीड एक्ट्रेस और कार्तिक आर्यन लीड हीरो थे. फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. कार्तिक आर्यन का जादू भी फिल्म को नहीं बचा सका. ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close