विदेश

लड़की के साथ ’10 सेकंड तक गंदा काम’ अपराध नहीं! इटली के जज ने सुनाया अजीब फैसला, देश में मचा बवाल

यह मामला अप्रैल 2022 रोम के एक हाई स्कूल का है. आरोपी ने 17 वर्षीय लड़की के साथ बैड टच किया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की क्लास अटेंड करने के लिए सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी, तभी स्कूल के एक केयरटेकर ने कथित तौर पर उसकी पैंट नीचे खींच ली, उसके नितंबों को छुआ और उसका अंडरवियर पकड़ लिया और बाद में कहा कि वह मजाक कर रहा है. बाद में लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

इटली में 10 सेकंड तक लड़की की बॉडी टच करने वाले शख्स को कोर्ट ने दोषी नहीं पाया.

रोम

इटली (Italy) में एक व्यक्ति को यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी कर दिया गया. आरोपी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की बात को स्वीकार भी किया है. दरअसल, उसके अपराध का टाइमिंग सेकंड भर का है, जिस वजह से कोर्ट ने उस बरी कर दिया. अदालत के इस फैसले पर इटली में बवाल मचा हुआ है. लोग इस मामले पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया पर ब्रीफ ग्रोपिंग या 10 सेकंड्स जैसे हैशटैग का उपयोग कर रहे हैं.

यह मामला अप्रैल 2022 रोम के एक हाई स्कूल का है. आरोपी ने 17 वर्षीय लड़की के साथ बैड टच किया है.  बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की क्लास अटेंड करने के लिए सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी, तभी स्कूल के एक केयरटेकर ने कथित तौर पर उसकी पैंट नीचे खींच ली, उसके नितंबों को छुआ और उसका अंडरवियर पकड़ लिया और बाद में कहा कि वह मजाक कर रहा है. बाद में लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की
अदालत में सुनवाई के दौरान, व्यक्ति ने लड़की को छूने की बात स्वीकार की और कहा कि यह ‘मजाक’ में किया गया था. हालांकि वकील ने साढ़े तीन साल की जेल की सजा की मांग की, लेकिन इस सप्ताह केयरटेकर को यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी कर दिया गया. न्यायाधीश ने यह कहते हुए बरी करने को उचित ठहराया कि घटना 10 सेकंड से भी कम समय तक चली और इसलिए, अपराध कायम करने के मानदंडों को पूरा नहीं करती.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस फैसले के बाद इटली के लोगों ने कैमरे को चुपचाप देखते हुए 10 सेकंड की वीडियो पोस्ट करनी शुरू कर दी. इस 10 सेकंड की अवधि में वे अपने अंतरंग अंगों को छूते रहे. इस वीडियो को सबसे पहले एक्टर पाओलो कैमिली ने बनाई, जिसके बाद से यह सभी बनाने लगे और यह ट्रेंड में चलने लगी. 29.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इटली की सबसे प्रसिद्ध प्रभावशाली हस्ती चियारा फेराग्नी ने भी वीडियो पोस्ट किया.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close