बाबर आजम की बड़ी छलांग, विलियम्सन अभी भी नंबर-1, टॉप-5 में बड़ी उठापटक

आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें न्यूजीलैंड के धाकड़ केन विलियम्सन टेस्ट में नंबर-1 बने हुए हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है. हालांकि, एशेज सीरीज खेल रहे स्टीव स्मिथ और जो रूट को नुकसान हो गया है. टॉप-10 में सिर्फ एक ही भारतीय है.
नई दिल्ली.
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन चोट के कारण भले ही मैदान से लंबे वक्त से बाहर हैं. लेकिन, टेस्ट रैंकिंग में उनकी बादशाहत कायम है. वो अभी भी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. बुधवार को जारी हुई नई रैंकिंग में विलियम्सन पहले पायदान पर बने हुए हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को बड़ा नुकसान हुआ है. वो 2 स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. स्टीव की जगह एशेज सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड दूसरे पायदान पर आ गए हैं. वो दूसरे स्थान ऊपर आए हैं.
स्टीव स्मिथअगर हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगा देते तो वो नंबर 1 बन सकते थे. लेकिन स्मिथ दोनों पारी में फेल रहे थे और इसका उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वो अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नई जारी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ. वो 3 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लैबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट को भी नुकसान हुआ है. लैबुशेन दूसरे स्थान नीचे लुढ़ककर 5वें और जो रूट छठे पायदान पर आ गए हैं. टॉप-10 में ऋषभ पंत ही इकलौते भारतीय हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है.