वायरल पोस्ट का दावा, हवा से भी तेज यात्रा करते है सांसद डॉ.महेश शर्मा

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सांसद डॉ. महेश शर्मा हवा से भी तेज हैं। सांसद डॉ.महेश शर्मा कुछ ही मिनटों में त्रिपुरा, नोएडा और राजस्थान की यात्रा कर लेते हैं। वायरल…
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से एक ऐसा मामला शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सांसद डॉ. महेश शर्मा हवा से भी तेज यात्रा करते हैं। सांसद डॉ.महेश शर्मा कुछ ही मिनटों में त्रिपुरा, नोएडा और राजस्थान की यात्रा कर लेते हैं। वायरल पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एप ‘नमो एप’ पर दी गई है। हालांकि वायरल पोस्ट को फर्जी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नमो एप पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसके तहत सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में धूल झोंकी है। वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
देखिए, कितनी देर में कहां से कहां पहुंचे सासंद डॉ.महेश शर्मा
27 June – 11:15AM – प्रतापगढ़, राजस्थान
27 June – 11:16AM – सेक्टर 51 और सेक्टर 11, नोएडा
27 June – 11:17AM – प्रतापगढ़, राजस्थान
27 June – 11:17AM – नोएडा भाजपा कैंप कार्यालय
27 June – 11:19AM – राजस्थान
27 June – 11:21AM – डूंगरपुर, राजस्थान
27 June – 11:21AM – चित्तौड़गढ़, राजस्थान
27 June – 11:22AM – डूंगरपुर, राजस्थान
27 June – 11:33AM – जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर स्थल का जायजा
27 June – 11:35AM – बांसवाड़ा, राजस्थान
27 June – 11:36AM – त्रिपुरा के एक कार्यक्रम में गए
27 June – 11:38AM – सेक्टर-50, नोएडा
27 June – 11:38AM – राजस्थान
27 June – 11:39AM – नोएडा
10 हजार किलोमीटर का सफर 24 मिनट में किया तय
आपको बता दें कि नमो एप पर दी गई जानकारी के अनुसार, 27 जून 2023 को सांसद डॉ.महेश शर्मा ने लगभग 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। जिसमें उन्होंने नोएडा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, त्रिपुरा और वापस नोएडा की दूरी कुल 24 मिनट में तय कर ली। जांच करने पर सच्चाई सामने आई कि नमो ऐप पर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट सिक्योर करने के लिए सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के ऑफिस से हजारों की संख्या में फर्जी पोस्ट की गई हैं।