मंगेतर को भावी पति के सामने से उठा ले गए 4 युवक, खेत में ले जाकर किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी बीते 23 नंवबर को एक युवक के सामने से उसकी मंगेतर को उठाकर ले गए थे और बाद में उसके साथ गैंगरेप किया था. चौथे आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है.
बांसवाड़ा.
राजस्थान की बांसवाड़ा (Banswara) पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी करीब 17 दिन पहले एक युवती को उसके भावी पति के सामने से उठाकर ले गए थे. बाद में युवती को खेत में ले जाकर उससे गैंगरेप (Gang rape) किया था. आरोपियों ने उनसे साढ़े नौ हजार रुपये भी लूट लिए थे. पुलिस दिन रात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था. तीन आरोपियों के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस का दावा है कि चौथे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस के अनुसार गैंगरेप का यह मामला बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल डोडियार, अनिल निनामा और राजेश उर्फ कल्याण बामनिया शामिल हैं. अनिल डोडियार सदर थाना इलाके के चौबीसों का पाड़ला का रहने वाला है. अनिल निनामा धनपुरा का और कल्याण मलवासा का रहने वाला है. चौथा आरोपी अभी फरार है.
आरोपियों ने पहले दोनों से लूटपाट की
सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि वारदात बीते 23 नवंबर को हुई थी. इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से 25 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पीड़िता अपने मंगेतर के साथ जा रही थी. युवक रास्ते में बाथरूम के लिए रूका. इसी दौरान वहां से गुजर रहे चार युवकों ने अपनी बाइक उनके आगे लगा दी. आरोपियों ने पहले तो पीड़िता और उसके भावी पति से लूटपाट करके साढ़े नौ हजार रुपये छीन लिए. बाद में आरोपी युवक के सामने ही उसकी मंगेतर को उठाकर ले गए. उन्होंने एक खेत में ले जाकर युवक की मंगेतर से गैंगरेप किया.
आरोपियों ने पुलिस को काफी छकाया
पीड़िता और युवक जैसे-तैसे करके उनके चंगुल से निकलकर भागे. दो दिन बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों ने पुलिस को काफी छकाया. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने गुवारिया, गढ़ी, तलवाड़ा, चौबीसों का पाड़ला, धनपुरा, बोरवट और सागड़ोद जैसी जगहों पर दबिशें दी थी. उसके बाद चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे की तलाश जारी है.
आकाश सेठिया.




