बीजेपी सरकार में 3 करोड़ गरीब परिवार लखपति बन गए, PM नरेंद्र मोदी ने बताया कैसे

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक जिन तीन करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं उन्हें एक ही योजना से लखपति बनने का अवसर मिल गया है। ये गरीब परिवार लखपति बन चुके हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। पीएम मोदी ने लखनऊ में ‘न्यू अर्बन इंडिया थीम’ पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन-सह-एक्सपो में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से आवास सौंपा।
इसी कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की सरकार में तीन करोड़ परिवारों के लखपति बनने की बात कही। एक योजना से तीन करोड़ परिवारों के लखपति बनने की अपनी बात को समझाते हुए पीएम ने आगे कहा, ‘आप लोग सोचेंगे कि मैं इतना बड़ा दावा किस आधार पर कर रहा हूं। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब तीन करोड़ घर बने हैं आप आज उनकी कीमत का अंदाजा लगा लीजिए… यह लोग अब लखपति हैं।’
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना पर अमल में अडंगा डालने का आरोप लगाया और कहा कि वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी। पीएम ने कहा, ‘मुझे वह दिन भी याद आते हैं जब तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश घरों के निर्माण के मामले में आगे नहीं बढ़ रहा था। गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, इसके बावजूद 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी।’
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी वितरण करके तीन लाभार्थी महिलाओं से डिजिटल तरीके से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों का मालिकाना हक महिलाओं को देने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि हमारे समाज में मकान, दुकान और जायदाद सब कुछ आमतौर पर पुरुषों के ही नाम होती है, इसलिए एक स्वस्थ समाज के लिए संतुलन बनाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का स्वामित्व घर की महिला को देने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में आवास योजना का लाभ पाने वाले नौ लाख परिवारों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार अयोध्या में दीपावली के मौके पर 7.50 लाख दीये जलाने का कार्यक्रम है। लाभार्थी परिवार इस बार दीपावली पर अपने अपने घरों में दो-दो दीये जलाएं इससे 18 लाख दीपक प्रज्वलित होंगे जिससे भगवान राम को बहुत खुशी होगी।