खेल

न्यूजीलैंड ने जारी की अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट, ग्लेन फिलिप्स को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट

,वेलिंगटन

लिमिटेड ओवर के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप और ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। टेस्ट स्पिनर एजाज पटेल को हालांकि 20 सदस्यीय लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि वह अगले सप्ताह इंग्लैंड रवाना होने वाली टीम में शामिल हैं। वह पिछले साल अधिकतर समय चोटिल रहे, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

यह लिस्ट न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड और सिलेक्टर गाविन लार्सन ने तैयार की है, जिसमें तीनों फॉर्मैट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग दी गई है। फिलिप्स ने इस सीजन में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 पारियों में 40.66 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए। मीडियम फास्ट गेंदबाज मिशेल ने न्यूजीलैंड की टेस्ट और वनडे टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।

विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा करने से टॉम ब्लंडेल टेस्ट मैचों में इस भूमिका के प्रबल दावेदार बन गए हैं। न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ी: टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी , टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close