कोरोना संकट:वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बुधवार को भी ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं. बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं. इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे?’
नई दिल्ली:
पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है. कोविड-19 के मामलों और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फोटो.’
बता दें, गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आए, 4120 लोगों की मौत हुई. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,37,03,665 पहुंच गई है. वहीं, इस वायरस से अभी तक 2,58,317 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कोविड-19 से पीड़ित 37,10,525 लोगों का इलाज चल रहा है.