Breaking News

चुनाव के बाद विकास 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के साथ वापस आ गया:कांग्रेस

देश में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है और इस गंभीर मुद्दे को लेकर वह लगातार सरकार से तीखे सवाल पूछ रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद विकास वापस आ गया है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया, राज्य चुनाव के कारण विकास को कुछ समय के लिए निलंबित करना पड़ा। ‘सुधारवादियों’ और ‘प्रत्यक्षवादियों’ के परिवार इस बात से प्रसन्न होंगे कि विकास अब मजबूती से पटरी पर लौट रहा है। भोपाल में पेट्रोल अब 100 रुपये के पार पहुंच गया है।

बता दें कि बुधवार को लगातार तीसरे दिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई, क्योंकि राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रत्येक पेट्रोल और डीजल की दरों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 92.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत कल के स्तर 91.80 रुपये और 82.36 रुपये प्रति लीटर है। तेल विपणन कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार, मुंबई में अब पेट्रोल 98.36 रुपये लीटर और डीजल 89.75 रुपये हो गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में और महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close