क्राइम

मध्यप्रदेश: लॉकडाउन तोड़ा तो पुलिस ने लात-घूंसों से पीटा, गले में गमछा डालकर घसीटने का भी आरोप

शहडोल

मध्यप्रदेश के शहडोल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक शख्स की लात-घूंसों से पिटाई की गई। इतना ही नहीं गले में गमछा दबाकर उसे घसीटने की भी कोशिश की गई।

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन ना करने और सख्ती से इनका पालन करने के लिए प्रशासन ने पुलिस तैनात की हुई है लेकिन अगर लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन हो जाए तो इसके लिए क्या किसी को लात-घूसों से मारना उचित है।

मध्यप्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक शख्स को लात-घूंसों से पीटता हुआ दिखाई देता है, यही नहीं पुलिसकर्मी गमछे से शख्स का गला दबाकर उसे घसीटने की कोशिश करता है। इस शख्स पर आरोप है कि इसने लॉकडाउन के नियमों तो तोड़ा है।

दरअसल, ये मामला शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र का है। ये वीडियो चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, इस वीडियो में पुलिसकर्मी शख्स की पिटाई करता नजर आ रहा है। इस दौरान पीड़ित लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन लोग मूकदर्शक होकर देखते रहे।

इस घटना के बाद शख्स पुलिस की बर्बरता की शिकायत करने कई किलोमीटर की दूरी तय कर एसपी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मदद का गुहार लगाने लगा। बता दें कि शख्स का नाम सत्येंद्र कुमार द्विवेदी है और वो गेंहू लेकर खरीदी केंद्र जा रहे थे, साथ में उन्हें अपनी बीमार भैंस की दवा भी लेनी थी।

इसी दौरान एक हेड कांस्टेबल ने सत्येंद्र से लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने का कारण पूछते हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी ने शख्स को लात-घूंसों से मारा और गमछा से गला दबाकर घसीटने की कोशिश की। इस बीच शख्स मदद मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सत्येंद्र लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था और पुलिस के मना करने पर बदतमीजी करने लगा। सत्येंद्र के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि सत्येंद्र के खिलाफ पहले से दर्जनों से मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई संगीन मामले भी हैं।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close