मनोरंजन

गलत नहीं है Kartik Aaryan को दोस्ताना 2 से हटाया जाना? नेपोटिज्म के सपोर्ट में आईं पूजा बेदी

कार्तिक को फिल्म से हटाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के बाद आई हैं. कार्तिक को प्रोजेक्ट से हटाए जाने के बाद अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस करण जौहर और इंडस्ट्री के अन्य दिग्गजों को ट्रोल कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. पूजा ने कहा है कि किसी भी एक्टर का करियर उसकी तकदीर, क्षमता और हुनर के बीच झूलता है. मालूम हो कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को कास्ट किए जाने के बाद फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) का एक बड़ा हिस्सा शूट कर लिया गया था. अब करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन का कहना है कि इस फिल्म के लिए वो रीकास्टिंग करेंगे.

कार्तिक को हटाए जाने पर पूजा
कार्तिक को फिल्म से हटाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के बाद आई हैं. कार्तिक को प्रोजेक्ट से हटाए जाने के बाद अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस करण जौहर और इंडस्ट्री के अन्य दिग्गजों को ट्रोल कर रहे हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि किस तरह इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर को आगे बढ़ने से रोका जाता है. इसी बीच पूजा बेदी (Pooja Bedi) का बयान भी चर्चा में आ गया है.

 

लोग ऐसे लोगों से नफरत करते हैं
पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने कहा है कि हर किसी के लिए मौके बराबर हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी मसाबा मसाबा के लिए ऑडीशन किया गया था लेकिन लोग वैसे लोगों से ईर्ष्या करते हैं जिनके पास कुछ खास तरह के विशेषाधिकार हैं. नेपोटिज्म को लेकर भी इंडस्ट्री में बहस काफी पुरानी रही है और इस बारे में पूजा ने कहा कि यदि किसी एक्टर का बच्चा एक्टर बनना चाहता है तो उस पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना गलत है.

पूजा बेदी ने दिए इन लोगों के उदाहरण
पूजा ने कहा, ‘हमारे पास प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान जैसे तमाम लोग हैं जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आए लेकिन देखते देखते आइकॉन बन गए. इसी तरह हमारे पास वो लोग भी हैं जो इंडस्ट्री से हैं लेकिन फिर भी कुछ नहीं कर सके. कुमार गौरव ने एक महान लव स्टोरी से डेब्यू किया लेकिन उसका करियर नहीं चल सका.’

पूजा ने कहा, ‘हमारे पास प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान जैसे तमाम लोग हैं जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आए लेकिन देखते देखते आइकॉन बन गए. इसी तरह हमारे पास वो लोग भी हैं जो इंडस्ट्री से हैं लेकिन फिर भी कुछ नहीं कर सके. कुमार गौरव ने एक महान लव स्टोरी से डेब्यू किया लेकिन उसका करियर नहीं चल सका.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close