खेल

कोरोना से जूझ रहे भारत के लोगों के लिए ट्रेंट बोल्ट ने लिखा इमोशनल मैसेज, कहा- इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है

,नई दिल्ली

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने स्वदेश लौट चुके हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है और रोजाना 4 लाख से ज्यादा लोग इस वायरल की चपेट में आ रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोरोना की वजह से भारत की मौजूदा स्थिति पर दुख प्रकट करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा है। बोल्ट ने कहा कि भारत देश ने उनको बहुत कुछ दिया है और लोगों की इस समय हालत देखकर वह काफी दुखी हैं।

 

बोल्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरा दिल भारत के लोगों के लिए बाहर आ जाता है, मैं आईपीएल को यूं खत्म होते देख और  मुंबई इंडियंस की फैमिली को छोड़कर जाने के चलते काफी दुखी हूं, इस आपदा से जिस तरह लोग जूझ रहे हैं उसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है। इंडिया एक ऐसी जगह है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर बहुत कुछ दिया है। मैं भारतीय फैन्स से मिले सपोर्ट की हमेशा की तारीफ करता हूं। यह एक मुश्किल समय है और मुझे उम्मीद है कि चीजें में जल्दी ही सुधार होगा। मैं इस खूबसूरत देश में जल्द ही वापस लौटना चाहूंगा, जब भी मुमकिन हो पाएगा। मुंबई इंडियंस आपका एक बार फिर से धन्यवाद हम सभी को घर पहुंचाने और हमारी हेल्थ और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए। प्लीज सब अपना ख्याल रखिए, एक दूसरे का ध्यान रखिए और मजबूत रहें।’

 

ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की टीम से पिछले साल जुड़े थे और उन्होंने टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन भी बोल्ट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। गौरतलब है कि दिल्ली लेग के दौरान कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था। टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हो सका है। हालांकि, भारत की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close