खेल

IPL 2021: आरसीबी के प्रदर्शन पर इरफान पठान बोले- बल्लेबाज से ज्यादा कप्तान के तौर पर खुश होंगे विराट कोहली

नई दिल्ली

आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खेले 7 मुकाबलों में से 5 में जीत कर, जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली का बल्ला भले ही खामोश रहा, लेकिन उनके द्वारा कप्तानी में लिए गए फैसले एकदम सही साबित हुए। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि विराट एक बल्लेबाज से ज्यादा आरसीबी के कप्तान के तौर पर अपने प्रदर्शन से खुश होंगे।

 

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए इरफान ने कहा, ‘अगर आप इस  सीजन की बात करेंगे, विराट कोहली कप्तान ज्यादा खुश होंगे विराट कोहली बल्लेबाज की तुलना में। जिस तरह से पूरी टीम ने रिस्पॉड किया, जिस तरीके से विराट कोहली और माइक हेसन के कॉम्बिनेशन काम आए और जो उन्होंने ऑक्शन के समय में कड़ी मेहनत की। वह मैक्सवेल के लिए गए। ऑक्शन से पहले भी उन्होंने ट्रेडिंग के समय में भी काफी प्रयास किए थे। हमने हर्षल पटेल की बात की, लेकिन उन्होंने डैनियल सैम्स को भी शामिल किया, जिसका मतलब था कि उन्होंने सोचा कि अगर बेंगलुरु में खेलना का मौका मिला, तो डैनियस सैम्स काफी काम आएंगे। हालांकि, वह काम नहीं आए। हर्षल पटेल ने सभी काम कर दिया।’

 

इरफान ने कहा कि जब आईपीएल को स्थगित किया गया, उस समय आरसीबी की फैन्स काफी निराश हुए होंगे। उन्होंने कहा, ‘जहां पर टूर्नामेंट को रोका गया, वहां आरसीबी के फैन्स थोड़े बहुत निराश हुए होंगे, क्योंकि एबी डिविलियर्स अच्छी फॉर्म में थे, मैक्सवेल भी रन बना रहे थे, टीम काफी बढ़िया कर रही थी, गेंदबाजी में शानदार हो रही थी। फैन्स के नजरिए से यह उनके लिए ई साला कम नमदे होने ही वाला था, तो जाहिर तौर पर वह निराश हुए होंगे, लेकिन उनके लिए यह साल काफी शानदार रहा था।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close