IPL 2021: न्यूजीलैंड के चार क्रिकेटर नहीं लौटेंगे वापस, जानिए क्या है वजह
,नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सहित चार खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बावजूद 10 मई तक भारत में ही रहेंगे। शुक्रवार को बाकी खिलाड़ी स्वदेश लौट जाएंगे। न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया। ये चारों सदस्य 11 मई को भारत से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। न्यूजीलैंड को साउथेम्पटन में 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का सामना करने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड दो जून से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने गुरुवार को बताया कि हम आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के साथ मिलकर खिलाड़ियों के लौटना सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके लिए जो समर्थन हमें मिल रहा है उसकी हम सराहना करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों से पहले कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, स्पिनर मिशेल सेंटनर और फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नई दिल्ली में मिनी बायो बबल में रहेंगे।
न्यूजीलैंड के 17 लोग आईपीएल 2021 से जुड़े हैं जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं। वाइट ने कहा कि हम इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी बेहद आभारी हैं कि वे अभी भारत में मौजूद टेस्ट टीम के चार सदस्यों को अपने यहां जल्दी जगह दे रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ब्रिटेन में टीम के आगमन के लिए 11 मई से पहले इंतजाम नहीं हो पा रहा था।
हालांकि ट्रेंट बोल्ट अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ समय के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जून की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड में मौजूद टेस्ट टीम के सदस्य 16 और 17 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। भारत से न्यूजीलैंड लौटने वालों में स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, शेन बांड, माइक हेसन, टिम सीफर्ट, एडम मिल्ने, स्कॉट कुगेलिन और जेम्स पेमेंट भी शामिल हैं।