पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत पर राहुल गांधी का सरकार पर तंज- “चुनाव ख़त्म, लूट फिर शुरू!”
देश में महंगाई एक बार फिर से चरम पर हैं
नई दिल्ली।
देश में महंगाई एक बार फिर से चरम पर हैं। चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से आम जनता की जेब पर भारी बोझ बढ़ने लगा है। आज गुरुवार को लगाार तीसरे दिन पेट्रल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इन बढ़े दामों पर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। एक बार फिर राहुल ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार सुबह ट्वीट के जरिए लिखा चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!
राहुल गांधी ने कल ही कोरोना, रोजगार और वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने लिखा ना वैक्सीन, ना रोज़गार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार!
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। कभी वो सरकार को कोरोना के मामले में चेतावनी देते आए तो कभी इस सरकार को आगाह करते आए हैं।