केजरीवाल का आश्वासन, बोले- दिल्ली को अगर 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोज मिले तो हम किसी को मरने नहीं देंगे
नई दिल्ली।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। उन्होंने कहा कि 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।
जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी तो बहुत से अस्पतालों ने बेड की संख्या कम कर दी थी। सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे अपने बेड की संख्या बढ़ा लें और पहले जितने बेड थे, उतने बेड उपलब्ध कराएं। हम उम्मीद करते हैं कि अब हमें प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अगर हमें प्रतिदिन 700 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करता है तो दिल्ली सरकार 9000 से 9500 और ऑक्सीजन बेड्स का निर्माण कर सकती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी को मरने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि बुधवार को पहली बार केंद्र सरकार ने दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी, जबकि दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। हम केंद्र, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं। उनके प्रयासों से हमें 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई। मैं सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आपूर्ति कम न करें, हम आपके शुक्रगुजार रहेंगे।
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक हम 35,74,000 वैक्सीन डोज दे चुके हैं। लगभग 28 लाख लोगों ने पहली डोज ली है, इनमें से 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज ली हैं। 18-45 आयु वर्ग में 3 दिन के अंदर दिल्ली में लगभग 1,30,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।