Breaking News

कोई टीका और रोजगार नहीं, जनता कोरोना से पीड़ित, मोदी सरकार बिल्कुल विफल रही:राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है।राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, “कोई टीका नहीं, कोई रोजगार नहीं, जनता कोरोना से पीड़ित है, और मोदी सरकार बिल्कुल विफल रही है।”

राहुल गांधी सरकार पर हमला करते रहे हैं और मंगलवार को कहा था कि लॉकडाउन एकमात्र विकल्प है जिसे आनंद शर्मा ने समर्थन दिया था।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था, महामारी के सर्वनाश को रोकने का एकमात्र तरीका तत्काल पूर्ण लॉकडाउन है।

 

बता दें कि बुधवार को भारत में एक दिन में कोरोना से 3,780 मौतें हुए हैं और बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमणों के 3,82,315 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 2,06,65,148 मामले हो गए हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।

 

ये 14वां दिन है जब भारत में तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले आठ दिनों में 3,000 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।भारत में कोविड-19 के 34,87,229 सक्रिय मामलों के साथ अब कोरोना संक्रमितों के 2,06,65,148 मामले हो गए हैं और अब तक कुल 2,26,188 मौतें हुई हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close