मनोरंजन

सगाई की स्पीच देते हुए रो पड़े The Kapil Sharma Show फेम एक्टर, वायरल हुआ वीडियो

संकेत (Sanket Bhosale) ने कहा, ‘सुगंधा के लिए तो मैं शुरू से बस एक ही चीज कहता हूं कि तू बहुत खतरनाक है यार. मेरे हिसाब से तो सभी लड़कियों को खतरनाक ही होना चाहिए.’

नई दिल्ली: 

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फेम एक्टर संकेत भोसले (Sanket Bhosale) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए. पंजाब के जालंधर में सोमवार को दोनों ने सात फेरे लिए और अब दोनों की रिंग सेरिमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सगाई के बाद संकेत भोसले (Sanket Bhosale) स्पीच देते दिखाई पड़ रहे हैं जिसमें वह बोलते-बोलते अचानक भावुक हो जाते हैं.

‘तू बहुत खतरनाक है यार’

सुगंधा (Sugandha) अपने लाइफ पार्टनर के आंसू पोछती हैं और इसके बाद इस खास इवेंट के होस्ट बागडोर संभालते हैं. ये वीडियो काफी ड्रमैटिक है और फैन्स इसे शेयर करते हुए दोनों के रिश्ते की खूबसूरती को सराहते नहीं थक रहे हैं. संकेत (Sanket Bhosale) ने कहा, ‘सुगंधा के लिए तो मैं शुरू से बस एक ही चीज कहता हूं कि तू बहुत खतरनाक है यार. मेरे हिसाब से तो सभी लड़कियों को खतरनाक ही होना चाहिए.’

जब भावुक हो गए संकेत भोसले

संकेत (Sanket Bhosale) ने सुगंधा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘हालांकि इतनी खतरनाक नहीं हो सकती है कोई लड़की कि आप उसके प्यार में ही गिर जाओ. बहुत ज्यादा खुशी हो रही है और मुझे असल में समझ में नहीं आ रहा था कि….’ ये कहते हुए संकेत भावुक हो जाते हैं और सुगंधा की तरफ एक नजर देखकर रोने लगते हैं. इस वीडियो को खुद सुगंधा ने शेयर किया है.

सुगंधा ने कैप्शन में लिखी ये बात

सुगंधा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वो पल जिसने जिंदगी भर के लिए मेरी रूह को हिलाकर रख दिया.’ इसके बाद वीडियो में इवेंट को होस्ट कर रहे शख्स की आवाज आती है जो कहते हैं कि रोना और चीज है लेकिन संकेत भाई खुशी के आंसू जिंदगी में बस एक बार आते हैं. बता दें कि संकेत द कपिल शर्मा शो में कई किरदार कर चुके हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close