IPL 2021 MI vs RR: क्या खुद को बायो बबल में सेफ मानते हैं क्विंटन डिकॉक? जानें जवाब

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बायो बबल से सेफ हैं और खुद को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं। दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने आईपीएल के बायो बबल सबसे असुरक्षित माहौल में से एक करार दिया था। जाम्पा स्वेदश लौट चुके हैं।
डिकॉक ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं, इसलिए हम अपने बायो बबल में काफी सेफ हैं। हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चीजें काफी आसान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम फिर भी अहतियात बरतते हैं और मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मुझे अन्य खिलाड़ियों के बारे में नहीं पता। मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। मैच खेलना और प्रैक्टिस करना सब काफी आसान है।’
राजस्थान ने चार विकेट पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने डिकॉक की नॉटआउट 70 रन की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डिकॉक ने कहा कि चेन्नई की पिच पर जूझने के बाद कोटला के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था। उन्होंने कहा, ‘बेशक यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान था। जीत दर्ज करके हम खुश हैं। रन बनाकर अच्छा लग रहा है खासकर टीम की जीत में।’