मनोरंजन

‘कसौटी ज़िन्दगी की’ शो छोड़ने के बाद पार्थ समथान ने इस वजह से एकता कपूर से मांगी थी माफी

नई दिल्ली

टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान उर्फ अनुराग बसु ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ रिबूट ऑफ़ एयर होने का कारण उनका शो छोड़ना था। पहले यह बताया गया था कि शो मेकर एकता कपूर को पार्थ समथान की जगह कोई दूसरा ऑप्शन नहीं मिलने से यह शो बंद हो गया। अब इन सब बातों पर पार्थ समथान ने अपना रिएक्शन दिया है।

टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए पार्थ ने ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ शो को छोड़ने का कारण कोविड-19 को बताया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से शो कि शूटिंग कर पाना मुश्किल था। क्योंकि बीते साल कोरोना महामारी अपने चरम पर था। मैं भी इसके चपेट में आ गया था। जो मेरे लिए एक मुश्किल भरा समय था। मेरे लिए उस समय सबकी सुरक्षा का ध्यान सबसे पहले था। उस समय एक साथ कई चीजों का सामना करना पड़ रहा था, उस मुश्किल घड़ी में को-स्टार, डायरेक्टर और मीडिया का सामना करना पड़ता है जो वाकई में सुरक्षित नहीं था।

 

 

एकता कपूर से मांगी माफी

रिपोर्ट के अनुसार, एक सवाल का जवाब देते हुए पार्थ ने कहा कि एरिका फर्नांडिस इस शो को छोड़ना चाहती थीं इसलिए मैंने यह शो छोड़ने को निर्णय लिया। ऐसा बिल्कुल नहीं था। क्योंकि मैं हमेशा इस शो को चलाना चाहता था। मैं लंबे समय तक इसका हिस्सा बना रहना चाहता था। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। मैंने इसके लिए एकता कपूर से माफी भी मांगी थी और उन्होंने मुझे समझा जो मेरे लिए पर्याप्त था।

 

 

कोविड-19 पॉजिटिव थे पार्थ

आपको बता दें कि बीते साल 12 जुलाई को पार्थ समथान ने सोशल मीडिया पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैंस को दी थी। उन्‍होंने ल‍िखा था- ‘दोस्‍तों, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे लक्षण काफी हल्‍के हैं फ‍िर भी जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें। मैं बीएमसी के टच में हूं और क्‍वारंटीन हो गया हूं। डॉक्‍टर्स की सलाह का पालन कर रहा हूं।’

 

 

पार्थ समथान का कमिंग प्रोजेक्ट

पार्थ समथान  की वर्क की बात करें को उन्होंने हाल ही में ऑल्ट बालाजी की हालिया रिलीज वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं से डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी शुरुआत की है। इस शो में उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close