देश

VIDEO: कोरोना के लक्षण दिखने के बाद महिला की मौत, एंबुलेंस न मिलने की वजह से बाइक पर शव ले गया परिवार

हैदराबाद

देश में जारी कोरोना संकट के बीच न तो अस्पतालों में जगह है और न ही एंबुलेंस ही मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को कितनी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं उसका उदाहरण आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में देखने को मिला। यहां एंबुलेंस न मिलने पर मजबूरन एक महिला के शव को परिवार वाले बाइक पर ले गए। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।

50 वर्षीय मृतक महिला में कोरोना के लक्षण थे और उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का निधन हो गया।

खबर के मुताबिक, यह महिला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडासा मंडल गांव की रहने वाली थी। महिला को सोमवार अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।

परिवारवालों ने शव को श्मशान तक ले जाने के लिए पहले एंबुलेंस का इंतजार किया लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद महिला के बेट और दामाद उनके शव को बाइक पर गांव तक ले गए।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close