IPL 2021 CSK vs RCB: धोनी ने बताया क्यों रविंद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में भेजा ऊपर
,मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का विजय रथ रोक दिया। सीएसके ने 69 रनों से जीत दर्ज की और जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा। आरसीबी के खिलाफ रविंद्र जडेजा बैटिंग ऑर्डर में पांचवें नंबर पर आए और मैच का रुख पटल डाला। मैच के बाद सीएसके के कप्तान धोनी ने बताया कि क्यों जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा गया था।
जडेजा ने एक तरह से अपने दम पर सीएसके को यह जीत दिलाई। उन्होंने 28 गेंदों पर नॉटआउट 62 रन बनाए, तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया। धोनी ने जडेजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘जड्डू अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है। पिछले कुछ सालों में हमने उनकी बल्लेबाजी में अहम बदलाव देखे और इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा गेंदें और एक्स्ट्रा समय देने में भलाई है।’
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ एक और पहलू जुड़ा है कि जब वे चलते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता है। जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बटोर कर इसे सही साबित किया। धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में मुश्किल होती है और इससे भी मदद मिली।’ मैन ऑफ द मैच जडेजा ने कहा कि उनके लिए क्रिकेट मैदान पर इससे बेहतर दिन कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए अब तक इससे बेहतर कोई दिन रहा है। मैं अपनी फिटनेस, स्किल्स और सभी पहलुओं पर काम कर रहा हूं। सौभाग्य से इसका फायदा मिला। ऑलराउंडर का काम बहुत मुश्किल होता है। आपको हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होता है।’