मनोरंजन

93rd Academy Awards: कब और कैसे देखें ऑस्कर अवॉर्ड? जानें किनके बीच होगा मुकाबला

मुंबई

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो कहे जाने वाले अकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान कुछ दिनों पहले कर दिया गया था। 15 मार्च 2021 को प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशंस का ऐलान किया था। ऐसे में अब इस अवॉर्ड शो का आयोजन होने जा रहा है।

कब शुरू होगा ऑस्कर
लॉस एंजिल्स में 25 अप्रैल की शाम को ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन होगा। यानी भारत में इसे दर्शक 26 अप्रैल की सुबह करीब 5.30 बजे से देख पाएंगे। जानकारी के मुताबिक अवॉर्ड शो सुबह 5.30 से लेकर 8.30 तक प्रसारित होगा। विदेश के साथ ही भारत में भी ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर काफी क्रेज रहता है।

कहां देख सकते हैं ऑस्कर
बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा इस समारोह को Oscar.com पर या फिर ऑस्कर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। गौरतलब है कि भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को 26 अप्रैल की रात 8.30 पर री-टेलीकास्ट भी किया जाएगा, जिसे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा।

 

एक नजर ऑस्कर के चुनिंदा नॉमिनेशन्स पर

बेस्ट एक्टर
रिज अहमद, फिल्म- साउंड ऑफ मेटल
एंथनी हॉपकिंस, फिल्म- द फादर
स्टेवन यून, फिल्म- मिनारी
गैरी ओल्डमैन, फिल्म- मंक
चैडविक बोसमैन, फिल्म- मा रैने ब्लैक बॉटम

बेस्ट एक्ट्रेस
वेनेसा किर्बी, फिल्म- पीसेस ऑफ अ वुमेन
विओला डैविस, फिल्म- मा रैने ब्लैक बॉटम
फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड, फिल्म- नोमाडलैंड
आंड्रा डे, फिल्म- द यूनाइटेज स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलिडे
कैरी मुलीगन, फिल्म- प्रॉमिसिंग यंग वुमेन

बेस्ट फिल्म
नोमाडलैंड
प्रॉमिसिंग यंग वुमेन
मंक
मिनारी
द फादर
जुडास एंड द ब्लैक मसीहा
साउंड ऑफ मेटल
द ट्रायल ऑफ द चिकागो 7

बेस्ट निर्देशक
डेविड फिनचर, फिल्म- मंक
ली आइसैक चुंग, फिल्म- मिनारी
थॉमस विंटरबर्ग, फिल्म- अनादर राउंड
इमरलैंड फेनल, फिल्म- प्रॉमिसिंग यंग वुमेन
चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close