Jee Ni Karda: रिलीज के साथ ही छा गया ‘जी नी करदा’ सॉन्ग, खूब जमी अर्जुन और रकुल की जोड़ी
Jee Ni Karda: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का यह गाना खूब धूम मचा रहा है.
नई दिल्ली:
Jee Ni Karda: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की आगामी फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar Ka Grandson) का पहला गाना ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) रिलीज हो चुका है. गाने में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. यह पार्टी सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) सॉन्ग को अभी तक कुछ ही घंटों में करीब 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि फैन्स नजरें भी नहीं हटा पा रहे हैं. ‘जी नी करदा’ गाने को बार-बार देखने सुनने का मन करता है. इस पंजाबी सॉन्ग को जस मानक, मानक-ए और निखित गांधी ने गाया है. तनिष्क बागची का इसमें संगीत है.
‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सुनहरे रंग के अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सुनहरे रंग में इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं. ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar Ka Grandson) फिल्म की बात करें तो कावेरी नायर ने इसका डायरेक्शन किया है, जबकि भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, जॉन अब्राहम ने इसे प्रोड्यूस किया है.