मनोरंजन

TV के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने डोनेट किया ब्लड प्लाज्मा, कोविड को मात दे चुके लोगों से भी की अपील

कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। हर अस्‍पताल, हर शहर, हर गली में लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं। मुश्‍क‍िल के इस घड़ी में हर कोई अपनी तरफ से भी संक्रमितों की मदद कर रहा है। ऐक्‍टर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी ऐसे में महादान किया है। हाल ही कोविड-19 संक्रमण को हराकर स्‍वस्‍थ होने वाले देबिना और गुरमीत ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्‍मा डोनेट किया है।

इस दौरान देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के साथ डॉक्टर्स की पूरी एक टीम मौजूद थी। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर गुजारिश की है कि कोरोना से लड़ने के बाद लोग अपना ब्लड प्लाज्मा जरूर डोनेट करें। ये काम करके बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है।

 

ब्लड प्लाज्मा डोनेट करते समय देबिना बनर्जी काफी खुश नजर आईं। अपने ब्लड प्लाज्मा की मदद से देबिना बनर्जी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर पाएंगीं। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

 

 चंद महीनों पहले ही देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। कोरोना को मात देने के बाद देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने लोगों की मदद करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया के जरिए ये कपल लोगों की पूरी मदद कर रहा है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close