केंद्र सरकार PR पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन पर ध्यान दे: राहुल गांधी
देश में कोरोना से चारोंओर हाहाकार मचा हुआ है
नई दिल्ली।
देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। आज एक बार फिर से 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की कितनी कमी है वो इस संकट के समय में दिखाई दे रही है। जहां ऑक्सीजन के लिए चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं अस्पतालों में मरीजों को एडमिट करने के लिए बेड नहीं है। जहां एक ओर जमीन पर ऑक्सीजन लगा कर पड़े मरीजों की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के लिए रामबाड मानी जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की धडल्ले से कालाबाजारी की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं।
सरकार की सभी कोशिशें अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कम पड़ती दिखाई दे रही हैं। विपक्ष लगातार सरकार से देश की जनता को बचाने की अपील कर रहा है और लगातार इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार का प्लान पूछ रहा है।
आज शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष भी किया है और उनसे एक अपील भी की है। जी हां राहुल गांधी ने ट्विट करके कहा कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!
गौरतलब है कि राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हैं और घर पर क्वारंटीन हैं। इस दौरान वह लगातार केंद्र सरकार और उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।